नेपाल सेना के प्रवक्ता कृष्ण प्रसाद भंडारी ने बताया, ‘नेपाल विमान दुर्घटना में हमने दुर्घटनास्थल से किसी को जीवित नहीं निकाला है’। बता दें कि आज फिर से सर्च आपरेशन ( search operation)चलाया जाएगा।
बता दें कि यति एयरलाइंस का 72 सीटर प्लेन काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में क्रैश हो गया। लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले विमान पहाड़ी से टकरा गया, जिसके बाद प्लेन में आग लग गई और वह खाई में गिर गया।68 लोगों की मौत (death) गई. विमान में पांच भारतीय नागरिकों समेत 72 लोग सवार थे।