उज्जैन। ACCIDENT NEWS : दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल (DPS) कार एक्सीडेंट में मौत की खबर सामने आ रही है। प्रिंसिपल की गाडी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी है जिसके बाद घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। यह घटना मक्सी रोड जसवंतपुरा के पास सुबह हुई। वहीं दुर्घटना के बाद उनको अस्पताल ले जाय गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक प्रधान अध्यापिका का नाम रेखा पति शशिधर पिल्लई उम्र 60 वर्ष निवासी शिव वाटिका ग्राम निपानिया इंदौर सोमवार सुबह 08:00 से 8:30बजे करीब स्कूल आते समय ग्राम धतरावदा में सड़क हादसे का शिकार हो गई.
जानकारी के मुताबिक इंदौर निवासी रेखा हर रोज उज्जैन डीपीएस स्कूल आती जाती थी। वह पिछले 4 साल से प्रिंसिपल पद पर पदस्थ थी। हर रोज की तरह सुबह लगभग 8 बजे वह स्कूल से निकली थी। इसी दौरान धनरावता और करोंदिया के बीच उनकी गाडी अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो जाती है। दुर्घटना के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो जाती है उन्हें हादसे के तुरंत बाद ही अस्पताल ले जाया जाता है। जहाँ डॉक्टरों की टीम उन्हें मृत घोषित कर देती है।
इसे भी पढ़े- ACCIDENT NEWS : शक्कर कारखाना में हुई मजदूर की मौत, कलेक्टर ने दिया घटना की हर पहलू को जांच करने के निर्देश
एक्सीडेंट के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कार के अंदर फंसी प्रिंसिपल रेखा को बाहर निकाला। उन्हें तुंरत ही इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि कार के सामने कोई जानवर आ गया होगा, उसे बचाने के चक्कर में प्रिंसिपल की कार पेड़ से टकराई होगी। मृतका के पति चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं तथा उनका एक पुत्र त्रिदेव सिंगापुर में रहता है।
इसे भी पढ़े- ACCIDENT NEWS : शक्कर कारखाना में हुई मजदूर की मौत, कलेक्टर ने दिया घटना की हर पहलू को जांच करने के निर्देश
वहीं उनके ड्राइवर ने बताया कि वो हर शनिवार को कार खुद चलकर ले जाती थी जहाँ वह सोमवार को खुद ही ड्राइव कर स्कूल आती थीं। इसी बीच वह सोमवार को भी सुबह स्कूल आ रही थीं। अरुण ने कहा- सोमवार शाम को उन्हें इंदौर ले जाता हूं। फिर शनिवार तक मैं ही उन्हें रोजाना लाता-ले जाता था। नागझिरी पुलिस ने बताया कि रेखा पिल्लई के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है।