यूं तो टीवी पर हमने कई फिल्में देखी होंगी, मगर हम में से शायद ही कोई बचा होगा, जिसने बॉलिवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म सूर्यवंशम नहीं देखी होगी. सूर्यवंशम एक ऐसी फिल्म बन चुकी है, . मूवी चैनल सेट मैक्स (SET Max) के पास सूर्यवशंम के सैटलाइट राइट्स थे और इस चैनल ने फिल्म को इतना दिखाया कि ‘सूर्यवशंम’ से सेट मैक्स का नाम भी जुड़ गया. ऐसा कोई सप्ताह नहीं है, जब इस फिल्म का प्रसारण ना हुआ हो. देश का बच्चा-बच्चा इस फिल्म की कहानी से अवगत हो चुका है. हालांकि, सोशल मीडिया पर अब इस फिल्म का मज़ाक उड़ रहा है. इस फिल्म पर एक यूज़र ने चिठ्ठी भी लिखी है, जो काफी वायरल हो रही है.
चिट्ठी देखें
इस फिल्म के बारे में एक यूज़र ने पत्र लिखा है, जो वायरल हो रहा है. पत्र में लिखा है- हमलोगों ने पूरी कहानी जान ली है. हीरा ठाकुर के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त हो चुकी है. अब हमलोग जानना चाहते हैं कि अब कब तक इस फिल्म का प्रसारण सैट मैक्स चैनल पर होगा.
चैनल ट्यून करते समय एक फिल्म ऐसी है, जो हमें आए दिन दिखाई देती है। फिल्म का नाम है ‘सूर्यवंशम’। 19 साल पहले रिलीज हुई इस मूवी ने TV पर कई बार टेलीकास्ट होने का रिकॉर्ड बना लिया है। फिल्म के कई किरदार मसलन हीरा ठाकुर, राधा, गौरी और मेजर रंजीत लोगों की जुबान पर रहते हैं। इस फिल्म का कोई सीन हो या फिर डायलॉग लोगों को रट गए हैं। सोशल मीडिया में तो फिल्म को लेकर कई जोक्स भी बनाए जा चुके हैं।
सबसे ज्यादा टेलीकास्ट होने वाली फिल्म है सूर्यवंशम…
सूर्यवंशम इंडियन मूवी चैनल पर सबसे ज्यादा टेलीकास्ट होने वाली फिल्म है। इस फिल्म को रूरल एरियाज में भी काफी पसंद किया जाता है। फिल्म के 18 साल होने के मौके पर अमिताभ बच्चन ने खुद ट्वीट कर फिल्म की तारीफ की थी।
अब इस दुनिया में नहीं है फिल्म की लीड एक्ट्रेस
फिल्म की लीड एक्ट्रेस सौंदर्या रघु अब इस दुनिया में नहीं हैं। 17 अप्रैल, 2004 को बेंगलुरु के पास एक प्लेन क्रैश हादसे में सौंदर्या की मौत हो गई थी। सौंदर्या ने 1992 में फिल्म ‘गंधर्वा’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम को मिलाकर 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। सौंदर्या को 6 साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके थे। हालांकि साउथ में एक्टिव रहीं सौंदर्या की ‘सूर्यवंशम’ पहली और आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी।