कोटा।स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आज प्राथमिक शाला के पहली से पांचवी तक के करीब 75 बच्चों को आयरन और फोलिक एसिड की दवा खिलाई गई थी। दवा खिलाने के 15 से 20 मिनट बाद अचानक 16 बच्चे सर और पेट दर्द की शिकायत करने लगे। इसके बाद तुरंत 112 की मदद से पीड़ित बच्चों को रतनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
अब सवाल ये की इस दवा से बच्चों को परेशानी क्यों हुई? क्या दवाएं एक्सपायरी डेट की थी या फिर दवा नकली या मिलावटी थी? इसकी जांच जरूरी है, क्योंकि इस तरह के मामले सामने आने से स्कूलों में जारी स्वास्थ्य गतिविधियों पर प्रतिकूल असर पड़ता है। ग्रामीण दवा की खुराक लेने से लेकर टीका लेने से भी परहेज करने लगते हैं, इसलिए इस मामले की जांच जरूरी है। चिकित्सक के अनुसार फिलहाल सभी बच्चे सामान्य और खतरे से बाहर है।