जांजगीर चांपा। CRIME NEWS : शिक्षा के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है जहाँ सलखन निवासी रामेश्वर प्रसाद श्रीवास की बेटी को बी.ए.एम.एस में एवं गांव के शिवचरण कश्यप को बी फार्मेसी में प्रवेश दिलाने के नाम पर आरोपी चंद्रिका प्रसाद पटेल द्वारा 17.06.2019 से 12.03.2021 के मध्य कुल 25 लाख 20 रूपये की ठगी कर धोखाधड़ी किया था। जिस पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 32/23 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी बिलासपुर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा आरोपी चंद्रिका प्रसाद पटेल को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। और आरोपी से पूछताछ करने पर एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी करना स्वीकार किया गया। आरोपी चंद्रिका प्रसाद पटेल उम्र 54 वर्ष निवासी बिलासपुर गिताजंली सिटी फेस-2 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया । आरोपी को गिरफ्तार करने में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक कामिल हक, सहायक उप निरीक्षक मुकेश पांडे, प्रधान आरक्षक बलवीर सिंह एवं थाना शिवरीनारायण पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।