महासमुंद। CRIME NEWS : जिले के सरायपाली थाना क्षेत्र में सायबर सेल और सरायपाली थाना पुलिस ने एक किराए के मकान में रखे 10 लाख रुपए की अवैध शराब के साथ मकान मालिक और ढाबा संचालक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) की कार्रवाई कर मामले को विवेचना में लिया है।
महासमुंद पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि सायबर सेल को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि गौटिया ढाबा के संचालक अजित पटेल व अमित पटेल द्वारा अपने ढाबा में शराब बेचने के लिए ग्राम कुटेला निवासी लालचंद मांझी के मकान में अवैध रूप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भंडारण कर रख गया है। मुखबिर कि सूचना पर सायबर सेल की ने टीम एवं थाना सरायपाली की टीम द्वारा ग्राम कुटेला के लालचंद मांझी के मकान में दबिश दे कर 170 कार्टून में छत्तीसगढ़ राज्य निर्मित अंग्रेजी गोवा स्पेशल व्हीस्की शराब बरामद किया गया। अवैध शराब के लिए किराए से मकान देने वाले लालचंद माझी और गोटिया ढाबा का संचालक अजित पटेल व अमित पटेल को गिरफ्तार किया गया है। जप्त शराब की कीमत 10 लाख रुपए बताई गई है। इस कार्रवाई में थाना सरायपाली प्रभारी आशीष वासनिक, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नसीम उद्दीन खान व टीम शामिल है।