IND vs NZ Match in Raipur : फिर से ऑनलाइन खरीद सकेंगे क्रिकेट मैच की टिकटें,ऑनलाइन बिक्री कल से शुरू
रायपुर : IND vs NZ Match in Raipur : छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने 21 जनवरी 2023 को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। इसके लिए शासन के द्वारा पूर्ण मदद छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की गई है। यह प्रथम अंतर्राष्ट्रीय मैच है जिसका आयोजन छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में होने जा रहा है। इस मैच छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा शासन के साथ मिलकर इस आयोजन को सफलतापूर्वक बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
इन्हें भी पढ़ें : IND vs NZ Match in Raipur : फिर से ऑनलाइन खरीद सकेंगे क्रिकेट मैच की टिकटें, पार्किंग चार्ज भी निर्धारित, कलेक्टर और SSP ने लिया तैयरियों का जायजा
IND VS NZ : मैच से संबंधित कुछ जानकारी इस प्रकार हैः
- भारतीय टीम दिनांकः-19.01.2023 समयः-04ः35 फ्लाइट नंबर 9110 (Spicejet) से आ रही है।
- न्यूजीलैंड टीम दिनांकः-19.01.2023 समयः-04ः35 फ्लाइट नंबर 9110 (Spicejet) से आ रही है।
- एक बार पुनः टिकट की विंडो पे.टी.एम. के माध्यम से कल दिनांक: 18-1-23 समय: श्याम 4 बजे से ऑनलाइन खुल रहा जिससे जो भी दर्शक पहले टिकट बुक करने से चूक गए थे। वह टिकट लेकर मैच का आनंद शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ले पाएंगे।
- दर्शकों के मनोरंजन के लिए मैच की समाप्ति के बाद एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का लेजर शो का आयोजन भी किया जाएगा।
- दोनों टीमें Raipur के Hotel Mariott में रुकेगी।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को सालों के प्रयास के बाद अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिली है। जिसमें संघ का प्रयास अंतर्राष्ट्रीय मैच देखने आए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो और सभी सुरक्षा व स्वास्थ्य मानकों का ध्यान रखते हुए यह मैच कराया जा सके। जिससे आने वाले समय में इसी तरह के मैचों की मेजबानी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को मिलती रहे।