IND vs NZ Odi Series : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी 2023 को खेला जाएगा। इस सीरीज में वनडे में टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं। वहीं सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर प्रेक्टिस के दौरान चोटिल हो गए जिससे वे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
इन्हें भी पढ़ें : IND vs NZ Match in Raipur : फिर से ऑनलाइन खरीद सकेंगे क्रिकेट मैच की टिकटें, पार्किंग चार्ज भी निर्धारित, कलेक्टर और SSP ने लिया तैयरियों का जायजा
टीम इंडिया के लिए राहत की बात यह है कि अय्यर की जगह इस विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्री टीम में हुई है, जिसने हाल के दिनों में घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी की है।
IND vs NZ Odi Series : टीम में इस बल्लेबाज को मिली एंट्री
श्रेयस अय्यर की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रजत पाटीदार को जगह मिली है। रजत ने इस साल घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि रणजी में भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है, जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिली है।
IND vs NZ Odi Series : इंडिया की वनडे टीम
Rohit Sharma (captain), Shubman Gill, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Hardik Pandya (vice-captain), Shrikar Bharat (wicketkeeper), Yuzvendra Chahal, Ishan Kishan (wicketkeeper), Rajat Patidar, Kuldeep Yadav, Mohammed Shami, Mohammed Siraj, Shahbaz Ahmed , Shardul Thakur, Umran Malik, Washington Sundar.