गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : Mukhyamantree kanya vivaah : छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत की गरिमामय उपस्थिति में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कन्या विवाह ( Mukhyamantree kanya vivaah) समारोह का आयोजन 20 जनवरी को आयुष कॉलेज मरवाही में किया जा रहा है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : मदिरा प्रेमियों के लिए काम की खबर, छत्तीसगढ़ में इस वजह से 2 दिन बंद रहेगी शराब दुकानें, आदेश जारी
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अतुल परिहार ने बताया कि जिले के तीनों बाल विकास परीयोजनाओं से पर्यवेक्षकों-कार्यकर्ताओं के माध्यम से विवाह हेतु 157 हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त हुए है। प्राप्त आवेदनों का जिला स्तरीय समिति द्वारा परीक्षण करने के बाद हितग्राहियों की सूची संबंधित जनपद कार्यालयों एवं बाल विकास परियोजना कार्यालयों में चस्पा की गई है। इस संबंध में किसी व्यक्ति को आपत्ति हो तो, वे 19 जनवरी शाम 5 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते है।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के पंजीयन का कार्य 20 जनवरी को सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा। इस योजना के तहत 14 हजार रुपए की उपहार सामग्री विवाह स्थल पर दी जाऐगी। हितग्राहियों के लिए परिधान और परिजनों के लिए भोजन व्यवस्था विवाह स्थल पर रहेगी।