रायपुर। RAIPUR NEWS : नगर निगम महापौर ऐजाज ढेबर ने मंगलवार को एमआईसी मेंबरों की एक अहम बैठक ली जिसमे छोटे-बड़े समेत कुल 22 मुद्दों पर चर्चा हुई है। बैठक में सबसे अहम मुद्दा कुत्तों को लेकर था। राजधानी में आवारा कुत्तों की बढ़ती आबादी की वजह से शहरवासी काफी परेशान है, वहीँ बहुत से इलाकों में कुत्ते के काटने की घटना से लोग दहशत में थे। इसी कड़ी में महापौर ने बताया कि डॉग सेंटर के लिए जगह निर्धारित की जाएगी। 15 से 20 संस्थाओं ने डॉग सेंटर के लिए जमीन मांगी है, ताकि शहर के अंदर घूमने वाले आवारा कुत्तों को एक जगह रखा जा सके और वहीँ उनके इलाज पानी की भी व्यवस्था हो पाए। डॉग सेंटर में 2 डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे । फिलहाल डॉग सेंटर किस जगह पर बनेगा यह तय नहीं हुआ है ।
इसी के साथ राजधानी रायपुर नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए अलग अलग क्षेत्रों के लिए 2 करोड़ रुपए की राशि भी दी गई है। वहीं तालाब सौंदर्यकरण के लिए 50 लाख रुपए खर्च करने की भी बात महापौर एजाज ढेबर ने कही।
महापौर ने रावतपुरा कॉलोनी फेस 2 पर निगम के द्वारा खर्च किए जाने के आरोप को खंडित करते हुए कहा कि रावतपुरा में भाजपा पार्टी के ही पार्षद हैं और उनके पार्षद कार्य कराने के लिए प्रस्ताव लेकर आए थे। जब अब काम हो गया तो वे विरोध प्रदर्शन कर रहे है ।
रावतपुरा सरकार फेस 2 कॉलोनी को मुद्दा बनाना नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे केवल सीट बचाने के लिए कर रहीं है । चुनाव से पहले सब अपनी सीट बचाने नए नए आरोप लगा रहे है ।