सिटी कोतवाली गरियाबंद में घनश्याम ध्रुव निवासी ग्राम कुर्रूभाठा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके छोटे भाई नूतन ध्रुव को राकेश ध्रुव ने चाकू मारकर हत्या कर दिया है कि रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली गरियाबंद में मर्ग एवम अपराध दर्ज किया गया। ASP चंद्रेश सिंह ठाकुर, SDOP पुष्पेंद्र नायक एवं कोतवाली थाना प्रभारी के साथ घटना स्थल निरीक्षण कर मौके से खून लगा चाकू व घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित किया गया।
गरियाबंद पुलिस कप्तान पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देश में आरोपी पता तलाश हेतु टीम गठन किया गया। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ की आरोपी राकेश ध्रुव ग्राम कुर्रूभाठा के कुकरी नाला के पास एक घर में छुपा हुआ है।इस सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म कबूल कर घटना समय पहने खून लगे कपड़ों को पेश किया । आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।आरोपी – राकेश ध्रुव, पिता स्व० ठाकुर राम ध्रुव उम्र 32 साल निवासी ग्राम कुर्रूभाठा थाना व जिला गरियाबंद (छ०ग०)