सभी सरकारी कर्मचारी, जो नई पेंशन योजना का हिस्सा हैं उन्हें पुरानी पेंशन योजना (OPS) का फायदा मिलेगा. हालांकि अभी सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी होने में कुछ समय और लगेगा.।सरकार की तरफ से लिए गए इस फैसले का फायदा प्रदेश के करीब 1.36 लाख कर्मचारियों को मिलेगा।
Read more : OLD PENSION : पुरानी पेंशन को लेकर RBI ने जारी किया नया नोटिफिकेशन,इन राज्यों के लिए खड़ी हो सकती है परेशानी
चुनावी वादे के अनुसार कांग्रेस सरकार ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाल करने की मंजूरी दी. इसके अतिरिक्त, 18 से 60 वर्ष की आयु की महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह देने की रूपरेखा तैयार करने और एक लाख नौकरियों के अवसर बनाने के लिए मंत्रिमंडल की उप समितियों का भी गठन किया गया था।