रायपुर। RAIPUR NEWS : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के ट्यूरिंग क्लब ऑफ प्रोग्रामर्स (टीसीपी) द्वारा कोडउत्सव 6.0 के तहत 14- 15 जनवरी तक दो दिवसीय सत्र आयोजित किया गया। एन.आई.टी रायपुर के भूतपूर्व छात्र तथा ऑप्टम के सीनियर सॉफ्टवेयर रोहित अग्रवाल इस सत्र के अतिथि वक्ता थे। सत्र का मुख्य उद्देश्य छात्रों को क्लाउड कम्प्यूटिंग, डाटा ब्रिक्स और प्लेसमेंट के लिए रिज्यूम बिल्डिंग से संबंधित मार्गदर्शन देना था जो की टी.सी.पी के वार्षिक कोडिंग फेस्ट कोडउत्सव का एक भाग है। यह सत्र टी.सी.पी के फैकल्टी इंचार्ज डॉ. पवन मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था।
सत्र के प्रथम दिन रोहित अग्रवाल ने क्लाउड कम्प्यूटिंग तथा डाटा ब्रिक्स के विषय से छात्रों को अवगत करवाया तथा दूसरे दिन रिज्यूम बिल्डिंग तथा प्लेसमेंट की संपूर्ण प्रक्रिया के विषय में सूचित किया गया। प्लेसमेंट प्रक्रिया का वर्णन करते हुए उन्होंने प्लेसमेंट के सभी राउंड्स का सम्पूर्ण विश्लेषण किया। जिसमें रिज्यूम स्क्रीनिंग, एप्टीट्यूड राउंड, टेक्निकल राउंड, केस स्ट्डीज, ग्रुप डिस्कशन, बिहेवियरल राउंड्स तथा एच.आर राउंड को विस्तार में समझाया। इसके बाद इंटरव्यू से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु जैसे ड्रेसिंग सेंस, सॉफ्ट स्किल्स, एक्सेप्टेंस, अवेयरनेस, कंपनी के विषय में जागरूकता, जॉब का सम्पूर्ण विवरण और आत्म विश्लेषण के विष्य में बताया गया। अपने रिज्यूम के उदाहरण द्वारा उन्होंने रिज्यूम बिल्डिंग के विषय में विस्तार से समझाया। अंत में उन्होंने ऑपटम में अपनी इंटर्नशिप और फुल टाइम प्लेसमेंट के अनुभव को सभी के साथ साझा किया।
वर्कशॉप का संचालन मोहम्मद शारीक, समर्थ बातव और सुगंधा वर्मा ने किया और छात्रों की सक्रिय भागीदारी से यह सत्र सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।