टाटा मोटर्स इस समय इंडियन मार्केट के ईवी बाजार में सबसे बड़े प्लेयर्स के रूप में उभरा है। एक तरह जहां ईवी कीमतें काफी महंगी हैं, वहीं ईवी को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने नेक्सॉन ईवी की कीमतों को घटा दिया है। टाटा नेक्सॉन ईवी कीमत 14 लाख 99 हजार रुपये से घटकर अब 14 लाख 49 हजार रुपये हो गई है।
इसी तरह, नेक्सॉन ईवी मैक्स रेंज अब नई एंट्री-लेवल ट्रिम की शुरुआत कीमत 16.49 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 18.99 लाख रुपये तक जाती है। Tata Motors ने कहा कि उन्होंने Nexon EV MAX वेरिएंट की ड्राइविंग रेंज को 437 KM से बढ़ाकर 453 किमी (MIDC) करने की योजना की भी घोषणा की है।
अप्रैल से शुरू होगी डिलीवरी
कंपनी ने कहा कि मौजूदा नेक्सॉन ईवी मैक्स मालिकों को 15 फरवरी, 2023 से डीलरशिप पर एक सॉफ्टवेयर अपग्रेड के जरिए रेंज बढ़ाने की पेशकश की जाएगी। इसके लिए पूरे नेक्सॉन ईवी लाइन-अप के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। नए वेरिएंट नेक्सॉन ईवी मैक्स एक्सएम की डिलीवरी अप्रैल 2023 से शुरू होगी।
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी हेड-मार्केटिंग, सेल्स एंड सर्विस स्ट्रैटेजी विवेक श्रीवत्स ने कहा कि ऑटोमेकर सभी के लिए टिकाऊ परिवहन को सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और यह रिपोजिशनिंग उस दिशा में एक बड़ा कदम है। आपको जानकारी के लिए बता दें इस हफ्ते की शुरुआत में Mahindra & Mahindra ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV XUV 400 को 15.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया था। इस ईवी को महिंद्रा ने लंबे इंतजार के बाद लॉन्च किया था। टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा XUV 400 भारतीय बाजार में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी।