WhatsApp New Feature : मेटा कंपनी के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) ने यूजर्स के लिए एक नए फीचर की शुरुआत की है. जिसमें यूजर्स वॉयस नोट्स (voice notes) को स्टेटस अपडेट में शेयर कर सकते हैं. फिलहाल ये फीचर कुछ ही यूजर के लिए शुरू किया गया है. जल्द ही इसे बाकी व्हाट्सएप यूजर (whatsapp user) के लिए भी शुरू कर सकती है.
इन्हें भी पढ़ें : WhatsApp New Feature : व्हाट्सएप का यूजर्स को बड़ा तोहफा! अब बिना इंटरनेट के करें चैट, जानें ये कमाल की ट्रिक
WaBetaInfo के अनुसार, ये फीचर अपडेट Google Play Store पर एंड्रॉयड 2.23.2.8 के लिए लेटेस्ट व्हाट्सएप बीटा अपडेट के साथ मिल रहा है.
WhatsApp Latest Feature: वॉयस नोट्स को स्टेटस अपडेट में करें शेयर
- व्हाट्सएप के नए फीचर में कुछ एंड्रॉयड बीटा टेस्टर voice notes को स्टेटस अपडेट के रूप में शेयर कर सकते हैं.
- ये फीचर टेक्स्ट स्टेटस सेक्शन के अंदर आएग. इसमें whatsapp user अपनी वॉयस रिकॉर्डिंग पर ज्यादा कंट्रोल कर सकेंगे.
- ऐसे में यूजर वॉयस शेयर करने से पहले रिकॉर्डिंग को अब डिलीट भी कर सकते हैं.
- वॉयस नोट के लिए maximum recording टाइम 30 सेकंड है.
- स्टेटस अपडेट पर शेयर किए गए वॉयस नोट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे.
- व्हाट्सएप स्टेटस पर शेयर किए गए वॉयस नोट्स 24 घंटों के बाद फोटो और वीडियो के की तरह Disappear हो जाते हैं.
- स्टेटस अपडेट में पोस्ट किए जाने के बाद यूजर्स वॉयस नोट्स को अगर डिलीट करना चाहते हैं तो आसानी से डिलीट कर सकते है.
- ये फीचर सिर्फ उन व्हाट्सएप यूजर्स के लिए है जो Google Play Store से लेटेस्ट बीटा इंस्टॉल करते हैं.
- WaBetaInfo के मुताबिक, संभावना है कि आने वाले हफ्तों में इसे बाकी यूजर्स के लिए शुरू कर दिया जाएगा.