गोवा-मुंबई हाईवे पर सुबह आज दो दर्दनाक सड़क हादसे ( road accident)हुए। कणकवली के पासे एक प्राइवेट बस के पलटने से 13 पैसेंजर्स की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बस( bus) में 36 लोग सवार थे।

Read more : CG Accident News : स्कूल टीचर की लापरवाही, कार से स्पोर्ट्स कोच को मारी टक्‍कर, हालत गंभीर, रायपुर के अस्पताल में भर्ती

 

वहीं एक कार( car) और ट्रक( truck) की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई, इसमें एक 4 साल का बच्चा भी शामिल है।

पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू

वास्तव में दुर्घटना किस वजह से हुई। हादसे की जानकारी( information) मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे के कारण मुंबई-गोवा राजमार्ग पर थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित हो गया।