रायगढ़।  खरसिया नेशनल हाइवे में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया यहां  वेदांता कम्पनी से निकली ट्रेलर ने बाइक सवार 4 युवकों जबरदस्त ठोकर मार दी।हादसे में  तीन लोगों की मौत हो गई. चौथा युवक घायल है। जिसका रायगढ़ मेकाहारा में इलाज चल रहा है।मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।

Read more ; CG Accident News : स्कूल टीचर की लापरवाही, कार से स्पोर्ट्स कोच को मारी टक्‍कर, हालत गंभीर, रायपुर के अस्पताल में भर्ती

बता दें कि, क्षेत्रीय विधायक और मंत्री उमेश पटेल अपने दौरा कार्यक्रम से वापस नंदेली लौट रहे थे। तभी उन्हें हादसे की खबर मिली तो वे तत्काल घटनास्थल पहुंचे और रक्त रंजित हालत में चारों युवकों को चपले अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे के बाद से बाद गांव परसखोल, गोढ़ी और मुड़पार तथा आसपास गांव के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

ग्रामीणों के चक्का जाम कर देने से यातायात पूरी तरह ठप्प

मृतकों की पहचान मुड़पार निवासी यशवंत पटेल आत्मज रोहित (30 वर्ष), सक्ती जिले का ग्राम गोढ़ी निवासी हरीश पटेल पिता तिलक राम (35 वर्ष) और खरसिया के परसखोल में रहने वाले राकेश पटेल वल्द भीखम (42 वर्ष) के रूप में हुई। ग्रामीणों के चक्का जाम कर देने से यातायात पूरी तरह ठप्प हो चुका है.