Fastest double century : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला गया. इस रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को 12 रन से हराया. इस मैच में युवा ओपनर बैट्समेन शुभमन गिल (Shubman Gill) ने तूफानी पारी खेलते हुए महज 149 गेंद में 208 रन की शानदार दोहरा शतक जमाया.

इन्हें भी पढ़ें : IND VS NZ : शुभमन ने जड़ा तूफानी दोहरा शतक, इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को दिया 350 रनों का लक्ष्य 

इस दौरान  उनके बल्ले से 19 चौके और नौ बेहतरीन छक्के निकले. हैदराबाद में खेली गई इस विस्फोटक पारी के बाद गिल ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. लेकिन वनडे  में सबसे तेज दोहरा शतक पूरा करने के मामले में वह ईशान किशन से पीछे रह गए.

Ishan Kisham Smashes Double Century vs Bangladesh in Third ODI

अगर बात की जाये वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक पूरा करने वाले पांच खिलाड़ियों के बारे में तो टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishaan Kishan) का नाम सबसे पहला  आता है. ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 126 गेंद में दोहरा शतक जड़ दिया था.

क्रिस गेल यूनिवर्स बॉस के ऐसे 25 रिकॉर्ड जो टूटने हैं बेहद मुश्किल - chris gayle retired know 25 unbeaten record of him - Sports Punjab Kesari

दूसरे स्थान पर कैरेबियन विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (chris gayle) का नाम आता है. गेल ने साल 2014 में जिम्बाब्वे के खिलाफ कैनबरा में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 138 गेंद में दोहरा शतक जड़ा.

India drop Virender Sehwag and move on from the old generation | India cricket team | The Guardian

वहीं तीसरे स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) हैं. सहवाग ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 140 गेंद में दोहरी शतकीय पारी खेली.

शुभमन गिल ने तूफानी पारी से मचाई सनसनी : WebMorcha.Com

पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई उम्दा बल्लेबाजी के बाद शुभमन गिल का नाम चौथे स्थान पर आ गया है. गिल ने 145 गेंद में दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

On This Day: Sachin had scored a double century in ODIs, for the first time something like this happened - India TV Hindi

पांचवें स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) काबिज हैं. सचिन भारत के लिए साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में 147 गेंद में वनडे प्रारूप का सबसे पहला दोहरा शतक जड़ा था.