बीते कुछ महीनों से ट्विटर काफी चर्चा में रहा है। कभी- कभी इसका कारण कंपनी के CEO एलन मस्क, आउटेज और नए अपडेट हो सकता है। फिलहाल हम बात कर रहे हैं, ट्विटर के Blue टिक फीचर की, जिसे पिछले महीने ही लॉन्च किया गया है। लेकिन अब ट्विटर ने इसके लिए एक वार्षिक प्लान पेश कर दिया है। ये प्लान आपको पैसे बचाने में मदद मिलती है।
कम हुई ट्विटर ब्लू की कीमत
ट्विटर ने अब अपनी ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा पर एक सालाना छूट उपलब्ध कराई है, जिसकी जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली है। यूजर अब 84 डॉलर प्रति वर्ष (7 डॉलर प्रति माह) पर ब्लू की सदस्यता ले सकते हैं और मासिक सदस्यता पर 1 डॉलर बचा सकते हैं, जिसकी कीमत $8 प्रति माह है।
इन देशों में मिल रही सेवा
बता देंकि कंपनी का सालाना प्लान यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान सहित अन्य देशों में भी उपलब्ध है। पहले ट्विटर यूजर्स के पास केवल वेब के माध्यम से 8 डॉलर प्रति माह या iOS के माध्यम से 11 डॉलर प्रति माह के लिए ब्लू की सदस्यता लेने का विकल्प था, जिसमें Apple का 30% शुल्क भी शामिल था। भले ही एंड्रॉयड ऐप से ट्विटर ब्लू को गायब कर दिया गया हो, लेकिन Android और iOS यूजर अभी भी वेब के माध्यम से साइन अप कर सकते हैं, जिससे उन्हें 3 डॉलर की बचत होगी।
मिलते हैं ये फायदे
पहले हमें ट्विटर ब्लू में नीला टिक मिलता है, लेकिन अब आपको ऑफिशियल टिक की जगह अलग-अलग रंगो के चेकमार्क दिखेंगे, जिसमें गोल्ड चेकमार्क बिजनेस अकाउंट के लिए होगा, जबकि ग्रे चेकमार्क सरकारों और सरकारी संगठनों के लिए काम करेगा। इसके साथ सब्सक्राइबर्स को ट्वीट एडिट करने के अलावा हाई क्वालिटी वीडियो अपलोड (1080p) करने और ‘रीडर मोड’ एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा यूजर्स अपना हैंडल, डिस्प्ले नेम या प्रोफाइल फोटो बदल सकेंगे। हालांकि, इससे आपका ब्लू टिक अस्थायी रुप से सस्पेंड होगा, क्योंकि आपके अकाउंट को फिर से रिव्यू किया जाएगा। साथ ही यूजर्स के लिए ऐड आधे हो जाएंगे और आपको रिप्लाई, मेंशन और सर्च में सबसे ऊपर जगह मिलेगी।