गरियाबंद जिला मुख्यालय में संविदा कर्मचारियों का विगत 05 दिवसीय निश्चित कालीन हडताल में बडे जोर शोर एवं नये नये अनोखे प्रदर्शन की झांकी के साथ राज्य सरकार के जन घोषणा पत्र में किये गये नियमितीकरण के वादे को पूरा करने व नियमितीकरण की सौगात जल्द जल्द प्रदान करने की मांग अब गति पकड लिया है गरियाबंद जिला में हडताल के चौथे दिन गांधी मैदान गरियाबंद से विशान रैली निकाला जायेगा। जिसमें गरियाबंद जिला के 05 ब्लॉक के संविदा कर्मचारी बडी संख्या में रैली एवं धरना प्रदर्शन में शामिल होकर मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद पहुचकर अपनी मांगो का ज्ञापन सौपेगे। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के जिला संयोजक आशीष कुमार सिंह अमृत राव भोसले ने बताया कि विभिन्न विभागो में अपनी सेवाये दे रहे समस्त संविदा अधिकारी कर्मचारी दिनांक 16 जनवरी 2023 से 20 जनवरी 2023 तक 05 दिवसीय निश्चित कालीन आंदोलन है जिसमे आज हडताल का 04 दिवस जिला गरियाबंद भर के विभिन्न देवी देवताओं से आशिर्वाद प्राप्त कर 20 नारियल एवं 01 नारियल कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी से लाया गया है कुल 21 नारियल राज्य के मुखिया भुपेश बघेल के नाम स्पीड पोस्ट कर कांग्रेस के घोषणा पत्र में किये गये वादे के 11 बिन्दु में संविदा कर्मचारियों को नियमितीकरण की बात कही गई को पुरा करने हेतु निवेदन किया गया है। साथ ही अपनी सिर्फ एक सूत्रीय मंाग ‘‘नियमितीकरण’’ का ज्ञापन स्पीड पोस्ट के माध्यम से राज्य सरकार को भेजा जायेगा।
जिला स्तरीय 04 दिवसीय आंदोलन के चौथे दिवस रैली में महात्मा गांधी वेशभुषा के संविदा कर्मचारी अपना ज्ञापन गांधी मैदान से चलकर तिरंगा चौक मुख्यमार्ग होते हुए पैदल मार्च कर कलेक्टर परिसर पहुचेगे व गांधी गिरी करते हुए अपनी जायज एक सूत्रीस मंाग को जल्द से जल्द पूरा करने का निवेदन राज्य सरकार से करेगें। हडताल के पाचवे दिवस गरियाबंद जिला के समस्त संविदा कर्मचारी बडी संख्या में प्रदेश मुख्यालय में एक जुट होकर नियिमतीकरण की आवाज को बुलंद करेगे। साथ ही प्रात स्तर पर भी अलग – अलग गतिविधियो के माध्यम से राज्य सरकार के खिलाफ उनके ेवादा खिलाफी पर आवाज बुलंद किया जावेगा।