इराक के फुटबॉल स्टेडियम में गुरुवार को भगदड़ मचने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 80 लोग घायल हो गए। घटना इराक में 4 दशक बाद हो रहे इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट ( international football tournament) फाइनल के दौरान हुई।

Read more : Football Legend Pele Death:17 साल की उम्र में जिता वर्ल्ड कप, फुटबॉल के किंग का 82REad साल की उम्र में निधन, रोनाल्डो, मेसी ने दी श्रद्धांजलि

रिपोर्ट के मुताबिक बसरा इंटरनेशनल स्टेडियम( stadium) की कैपिसिटी 65 हजार लोगों की है। हालांकि गुरुवार को अरेबियन गल्फ कप का फाइनल मैच( final match) देखने के लिए 65 हजार से कहीं ज्यादा लोग जुट गए थे।