IND vs NZ 2nd ODI IN RAIPUR : इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कल 21 जनवरी को राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है, ऐसे में न्यूजीलैंड टीम दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज  बराबर करना चाहेगी।

इन्हें भी पढ़ें : IND vs NZ 2nd ODI IN RAIPUR : इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले मैच के लिए टिकट की बिक्री शुरू, यहां जानें पूरी जानकारी

रायपुर पिच रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट के अनुसार, रायपुर स्टेडियम की पिच से तेज गेंदबाजों को निराशा हाथ लग सकती है, जबकि बल्लेबाजों को फायदा मिलेगा। यहां बल्लेबाज आसानी से बड़ा स्कोर कर सकते हैं, गेंद पुरानी होते ही स्पिनरों को यहां से काफी मदद मिलेगी।

IND vs NZ 2nd ODI IN RAIPUR: How is the Raipur pitch before the second ODI, who will get the advantage here, batsman or bowler?

IND Vs NZ ODI in Raipur : राजकीय गमछा पहनाकर खिलाड़ियों का किया गया स्वागत, देखें Photos 

पहले बॉलिंग करना फायदेमंद 

पिच रिपोर्ट के अनुसार, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे ही इस जगह पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है, इसलिए कोई भी टीम शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी लेना चाहेगा।

स्कोर का पीछा करना फायदेमंद

राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में अभी तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है। यहां कई घरेलू टी-20 खेले गए हैं, 6 IPL  मैच भी यहां आयोजित हो चुके हैं। इन छह मैचों में से 4 मुकाबलों में पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, जबकि बचाव पक्ष ने 2 में जीत हासिल की।

IND vs NZ 2nd ODI IN RAIPUR : दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोलस, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर/डग ब्रेसवेल, लोकी फर्ग्यूसन