अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कल यानी 21 जनवरी को दुधिया रोशनी में मैच खेला जायेगा।  भारतीय टीम के हैदराबाद में फार्म को देखते हुए रायपुर ( raipur)में भी दिलचस्प मैच की उम्मीद है।

Read more : Shaheed Veer Narayan Cricket Stadium Route : IND-NZ ODI देखने आ रहे हैं तो बिना जाम में फंसे रायपुर से पहुंच जायेंगे स्टेडियम, ये है Best Traffic Route

भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम का रायपुर एयरपोर्ट ( raipur airport) लेकर होटल पहुंचने तक के पूरे रास्ते में खेलप्रेमियों ने क्रिकेटरों का स्वागत किया। होटल पहुंचते ही टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का स्वागत छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे से किया गया। खिलाड़ियों( players) ने भी छत्तीसगढ़ ( chhattisgarh) राजकीय गमछे को देर तक अपने कंधे पर सजाये रखा।

 

खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे को धारण किया

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांडया, गेंदबाज मोहम्मद सिराज, तेज गेंदबाज उमरान मलिक, विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर सहित कई खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे को धारण किया।