टेक सेक्टर में हजारों नौकरियों पर खतरा बना हुआ है. वैश्विक छटनी के दौर में गूगल का ऐलान कर्मचारियों के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं है. गूगल की पैरंट कंपनी alphabet.inc ने कहा है कि वह 12 हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
Read more : Technology news : कब-कहां जाते हैं आप, गूगल को सब पता है! फोन में ये सेटिंग बदल Google को दें गच्चा
कर्मचारियों को मिले मेल में कहा गया कि कंपनी अपने टारगेट को लेकर और अधिक फोकस करेगी और अपनी लागत में सुधार करेगी. इसके अलावा कंपनी टैलेंट और पूंजी को अपनी प्राथमिकताओं के लिए इस्तेमाल ज्यादा करेगी।एक रिपोर्ट की मानें तो निवेशकों के दबाव की वजह से गूगल को यह कदम उठाना पड़ रहा है।
तीसरी तिमाही में 10,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी.
माइक्रोसॉफ्ट ने ऐलान कर दिया था कि वह साल 2023 की तीसरी तिमाही में 10,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी. अमेजन की बात करें तो कंपनी 18 हजार कर्मचारियों की कटौती कर सकती है।