रायपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज (21 जनवरी) दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम( international stadium) खेला जाना है।

Read more : IND vs NZ 2nd ODI IN RAIPUR : इंडिया और न्यूज़ीलैंड मैच से पहले स्टेडियम पहुंचे कलेक्टर और SSP, सुरक्षा व्यवस्था सहित तमाम इंतजामों का लिया जायजा

छत्तीसगढ़िया अंदाज में ढोल नगाड़े के साथ रोहित शर्मा एंड कंपनी ने होटल में प्रवेश किया।पहले मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी दिखाई थी।

औसत की बात करें तो 149.6 रहा

औसत की बात करें तो 149.6 रहा है. ऐसे में इस पिच पर मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों का जादू एक बार फिर देखने को मिल सकता है. सिराज ने पिछले दो वनडे में लगातार चार-चार विकेट अपने नाम किए हैं।

रायपुर में मौसम साफ रहेगा

शनिवार को रायपुर में मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी ऐसा अनुमान है। शाम को ओस गिर सकती है जिससे बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को थोड़ी मुश्किल हो सकती है।

भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर.