रायपुर : Raipur News : राज्यपाल एवं कुलाधिपति अनुसुईया उइके (Anusuiya Uike) द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में कुलपति नियुक्ति हेतु गठित समिति को पैनल प्रस्तुत करने के समय में चार सप्ताह की वृद्धि दी गई है। यह वृद्धि छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 की धारा 13(5) में निहित प्रावधान के तहत् की गई है।
इन्हें भी पढ़ें : Exam Time Table : PRSU ने वार्षिक परीक्षा को लेकर जारी किया टाइम टेबल, इस दिन से शुरू हो रही परीक्षाएं
उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर 2022 को कुलाधिपति उइके द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति नियुक्ति हेतु समिति का गठन किया गया था। समिति को अधिसूचना प्रसारित होने की तिथि से छहः सप्ताह के अंदर कुलपति नियुक्ति के लिए तीन व्यक्तियों का पैनल कुलाधिपति को प्रस्तुत करना था। अब पैनल प्रस्तुत करने के लिए चार सप्ताह का समय और दिया गया है।