CG NEWS : जांजगीर। से ऐसा खबर आ रहा है जहॉ एक युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है। युवक के लिए पुलिस देवदूत (angel policeman)बनकर पहुंची। युवक का नाम मुकेश है। अगर एक पल भी पुलिस ने देरी की होती, तो मुकेश इस दुनिया को छोड़ चूका होता। फांसी के फंदे पर लटक रहे युवक को पुलिस ने उतारकर उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान अब युवक पूरी तरह से स्वस्थ्य बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े- RAIPUR NEWS : फूल चौक के पास ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, दुकानें जलकर हुई खाक, इलाके में अफरातफरी
दरअसल, रात करीब करीबन 11:00 बजे की बात है जहाँ मुकेश वैष्णव ने फांसी पर लटककर जान देने की कोशिश की। इधर, बेटे को फांसी पर झूलता देख मां फिरतीन बाई दौड कर थाना आई व अपने लडके मुकेश वैष्णव के फंदे पर लटकने की जानकारी दी। महिला ने बताया कि घर के आंगन में अमरूद का पेड में गमछा से फंदा बना कर फांसी पर लटक रहा है।
जिस पर थाना बलौदा में उपस्थित प्र0आर0 गजाधर पाटनवार, आर0 संतोष रात्रे तत्काल दौडते हुये मुकेश वैष्णव के घर पहुंचे और फंदे में लटक रहे मुकेश को उसके घर के अन्य सदस्यों की सहयोग से फंदे से निकाला गया। जिसको थाना के पेट्रोलिंग वाहन से प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार उपरांत ईलाज हेतु बिलासपुर रिफर किया गया। लाईफ केयर अस्पताल बिलासपुर में मुकेश का ईलाज कराया जा रहा है। वर्तमान में मुकेश वैष्णव स्वस्थ है।