CRIME NEWS : बलौदाबाजार। से खबर बड़ी है यहाँ बुधवार के दोपहर करीबन 12:30 बजे प्रार्थीया सोनम रोहरा के घर पर दो अज्ञात व्यक्ति होण्डा साईन मोटर सायकल से आकर खुद को टाईल्स एवं सोना चांदी साफ करने बताया, का यकीन दिलाकर धोखे से प्रार्थीया की सास की सोने की कंगन वजनी लगभग 2.4 तोला को लेकर भाग गये। इस घटना को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के द्वारा चोर गिरोह एवं माल मरामद करने के कडे निर्देश दिया गया। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे, उपपुलिस अधीक्षक यदुमणी सिदार के मार्ग दर्शन में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक रोशन सिह राजपुत एवं सायबर टीम के द्वारा तत्काल बलौदाबाजार शहर में लगे सिटी सर्विलांस सिस्टम एवं निजी सीसीटीव्ही कैमेरो का बारिकी से अवलोकन किया गया. और अज्ञात आरोपियो के हुलिया ज्ञातकर भागने के रास्ते का पिछा किया गया। जिसमें अज्ञात आरोपी बलौदाबाजार से भाटापारा की ओर जाते दिखाई दिए। भाटापारा शहर में लगे सविलांस सिस्टम एवं रूट पर लगे CCTV कैमरे की मदद से आरोपियो को पुलिस ने ग्राम देवरी में किराये के मकान में दबोचा। अंतरराज्यीय बिहार राज्य के संगठित गिरोह के कुल 07 आरोपियों को पुलिस किया।
गिरफ्तार आरोपी-
बरामद सामान-
आरोपियो से बलौदाबाजार से लेकर भागे 2.4 तोले का सोने का 02 नग कंगन, खरोरा नगर से चोरी किये गये, 1.5 तोले का एक नग सोने का चैन, महासमुंद से चोरी किये गये, 2.5 तोले का 01 नग चैन इसके अतिरिक्त 01 तोले का चुराया हुआ सोने का चैन एवं चांदी झारने के बहाने चुराया गया, 1.5 किलो चांदी कुल किमत लगभग 05 लाख रुपए एवं आरोपियों के द्वारा वारदात मे इस्तेमाल किये गये होण्डा साईन , डिस्कवर मोटर सायकल , पैसन मोटर सायकल, डिस्कवर मोटर सायकल कुल 04 नग मोटर सायकल को जप्त किया गया है। सभी आरोपियों को वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
आरोपीगण-
धनंजय शाह पिता प्रदीप शाह उम्र 43 वर्ष, गौरव कुमार शाह पिता योगेन्द्र शाह उम्र 26 वर्ष, अभिषेक कुमार दास पिता ओम प्रकाश दास उम्र 26 वर्ष तथा एक विधी से संघर्षरत बालक के विरूद्ध 41(1+4) के तहत पृथक से कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेजा गया है।