चीनी न्यू ईयर सेलिब्रेशन( new year celebration) दौरान रात साढ़े 3 बजे यह फायरिंग मोंटेरी पार्क इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 19 घायल हैं। फिल्हाल इस मामले में पुलिस ( police)की तरफ से कोई बयांन नही आया है।
जब ये घटना हुई के वक्त बहुत तेज आवाज में म्यूजिक चल रहा था, लिहाजा काफी देर तक तक तो ये ही समझ नहीं आया कि आतिशबाजी हो रही है या फायरिंग। कुछ देर बाद घायल लोगों को भागते देखा गया, तब जाकर सच्चाई का पता चला।
हमलावरों ने एक चीनी कपल ( couple)के घर में घुसकर भी फायरिंग की
पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने एक चीनी कपल के घर में घुसकर भी फायरिंग की है। इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। इस घर के फुटेज भी सामने आए हैं। एक चश्मदीद ने कहा- हमलावरों की दुश्मनी वहां मौजूद लोगों से नहीं, बल्कि एक चीनी कपल से थी और इस वजह से इतने लोग मारे गए।