भारत हॉकी वर्ल्ड कप में मेडल की होड़ से बाहर हो गया है। रविवार को क्रॉसओवर मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हरा दिया।
निर्धारित 60 मिनटों तक दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर रहीं जिसके चलते मुकाबला शूटआउट में गया. इस हार के साथ ही टीम इंडिया का दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सामना टूट गया. टीम इंडिया साल 1975 में इकलौती बार वर्ल्ड कप जीत पाई थी।
पेनल्टी कॉर्नर पर ये गोल सुखजीत सिंह (24वें मिनट) ने दागा.
भारत को चार मिनट के अंदर तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले जिसमें एक मौके पर गोल हुआ. यानी कि टीम इंडिया 2-0 से हो गई. भारत के लिए पेनल्टी कॉर्नर पर ये गोल सुखजीत सिंह (24वें मिनट) ने दागा।
न्यूजीलैंड ने 5-4 से जीत हासिल कर ली
न्यूजीलैंड के खिलाफ पेनाल्टी शूटआउट में मिली हार के साथ ही भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर थीं। उसके बाद मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट में पहुंचा। वहां न्यूजीलैंड ने 5-4 से जीत हासिल कर ली। क्वार्टर फाइनल में उसका मुकाबला 24 जनवरी को गत चैंपियन बेल्जियम से होगा।