मध्य प्रदेश विधानसभा( MP vidhansabha) चुनाव से पहले एक रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि आठ महीने में चुनाव हैं। डरिएगा मत, आक्रामक रहिए। अधिकारियों और पुलिस को कह दीजिएगा कि 8 महीने में हम आपसे हिसाब लेंगे। सभी कर्मचारी और पुलिस ( police)के लोग कान खोलकर सुन लें कि उनका अच्छा हिसाब लिया जाएगा।’
आगे कहा, ‘अभी मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि ये चुनाव किसी व्यक्ति या कांग्रेस ( congress)का नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों का है। कैसा भविष्य आप सौंपना चाहते हैं आने वाली पीढ़ियों को। आज किस प्रकार का हमारे संविधान पर आक्रमण हो रहा है।
शिवराज सिंह चौहान को दिया चैलेंज( challenge)
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी के लोग मुझसे 15 महीने की सरकार का हिसाब मांगते हैं. मैं कहता हूं कि पहले शिवराज सिंह चौहान 18 साल के शासन काल का हिसाब दें।