रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी के फूल चौक पर एक बड़ी दूरघटना हो गई है। यहां सुबह-सुबह एक ट्रांसफार्मर में भीषण आग लगने से आस-पास में अफरातफरी मच गया। फूल चौक पर स्थित तीन दुकानों में करीब रात के 3 बजे भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास के इलाकों में अफरातफरी का माहौल हो गया। आग की चपेट में आकर दुकान के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार आग की चपेट में आकर घटनास्थल पर खड़े दो वाहन भी जलकर खाक हो गए। आग इतनी भयावह थी कि आसपास के घरों तक पहुंच गई। इससे आसपास के घरों से लोगों को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची NTRF की टीम, दकमल की 40 गाड़ियां आग बुझाने में कामयाब हुई।
बताया जा रहा है कि पहले आग ट्रांसफार्मर में लगी, इसके बाद लपटें पास के दुकानों तक पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक आग पहले शिवम इलेक्ट्रीनिक्स में लगी फिर इसके बाद अरविंद कार्ड और कोचिंग सेंटर में भी आग फैल गयी।वहीं तीन दुकानों में लगी भीषण आग से पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। दुकान में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया है। जानकारी के मुताबिक दुकान के पिछले हिस्से में भी आग फैला है, जिसकी वजह से और दूसरे बिल्डिंगों को भी खतरा हो रहा है। जानकारी के मुताबिक बगल की बिल्डिंग में रहने वाले परिवार इस आगजनी की वारदात के बाद दहशत में दिख रहे हैं।आग से कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पायी है। आग लगने से घर में कुछ लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। राहत की बात ये है कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।