ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। CG ACCIDENT NEWS : छत्तीसगढ़ में हादसों में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है, आये दिन दर्दनाक हादसों से प्रदेश दहल रहा है, वहीँ बिलासपुर के बाद अब जशपुर जिले में भीषण हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। जिसके बाद कार में आग लग गई। आग लगने से अंदर बैठा एक टीचर जिंदा जल गया है। हादसा सोनक्यारी चौकी क्षेत्र का है।
ALSOREAD : CG Accident Breaking : भीषण हादसा, अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो लोग जिंदा जले
जानकारी के मुताबिक, केसरा निवासी उदय भगत(33) रविवार देर रात करीब 10 बजे के आस-पास घर से सन्ना की ओर जा रहे थे। ये अभी घाघरा गांव के पास पहुंचे थे, तभी यह हादसा हो गया है। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार से निकल कर उदय को भागने का मौका तक नहीं मिला।
ALSO READ : ACCIDENT NEWS : तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर मां-बेटी को रौंदते हुए कार पर पलटा, 6 लोगों की मौत
तेज रफ़्तार के चलते अनियंत्रित हो गई कार
बताया जा रहा है कि कार काफी तेज रफ्तार में थी। इसी वजह से कार चालक गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका। हादसे के कुछ देर बाद आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद इस घटना की जानकारी सामने आई है।
ALSO READ : CG ACCIDENT NEWS : गड्ढे में पलटी बारातियों से भरी गाड़ी, 25 लोग थे सवार, एक की मौत, कई घायल
जलने से एक युवक की दर्दनाक मौत
आस-पास के लोगों ने बताया कि हम जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक एक शख्स जिंदा जल गया था। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई थी। खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। फिलहाल मामले में जांच जारी है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जानकारी मिली है कि उदय हर्रापाठ हाईस्कूल में पदस्थ थे। वह रोज घर से आया जाया करते थे। परिजनों ने बताया कि उदय किसी काम से रात को निकले थे। मगर ये हादसा हो गया है। उदय की पत्नी भी सरकारी टीचर हैं। उनका 3 साल का एक बेटा भी था। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ALSO READ : CG ACCIDENT : दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ़्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, 3 की मौत
बीते दिन में ऐसा ही हादसा
बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे के बाद कार में भीषण आग लग गई। इससे कार सवार 3 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। जबकि एक युवती का कोई पता नहीं है। आग ने कार को इतनी तेजी से अपनी चपेट में लिया कि कार सवारों को अपनी जान बचाने तक का मौका नहीं मिल पाया। तीन के कंकाल कार से बरामद हुए थे। मरने वालों में दो युवक और एक युवती शामिल हैं।