दुर्ग : CG News : जिले के हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक इन्द्रजीत सिंह छोटू को धमकी भरा पत्र भेजने के मामले में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। मामले में पुलिस की सायबर एंड क्राइम यूनिट की टीम ने शहर के दो युवा ट्रांसपोर्टर को हिरासत में लिया है। प्रार्थी ट्रांसपोर्टर इन्द्रजीत सिंह छोटू के इर्द गिर्द नजर आने वाले दोनों युवा ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की मामले के पूर्व में गिरफ्तार आरोपी सोनू से लगातार मोबाइल फोन पर बातचीत का सबूत पुलिस को मिला है।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : इस कार्य में लापरवाही के चलते मनेन्द्रगढ़ CMO को कारण बताओ नोटिस
पुलिस की साइबरक्राइम टीम ने आज हेवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के ऑफिस से दोनों युवा ट्रांसपोर्टरों को हिरासत में ले लिया। पुलिस जिस समय ट्रांसपोर्ट के ऑफिस में पहुंची दोनों युवा ट्रांसपोर्ट इंद्रजीत सिंह छोटू के साथ उन्हीं के कार्यालय में बैठे हुए थे। पुलिस की टीम उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। पहले भी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं दुर्ग पुलिस ने आज दो लोगों को और गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी छोटू के करीबियों में से एक हैं।
गौरतलब रहे कि हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक इन्द्रजीत सिंह छोटू को कुछ दिन पहले एक धमकी भरा पत्र मिला था। इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने प्रियदर्शिनी परिसर निवासी ट्रांसपोर्टर सतबीर सिंह उर्फ सोनू और उसके सुपरवाइजर खुर्सीपार निवासी राजेश गुप्ता को गिरफ्तार किया था। इन दोनों की गिरफ्तारी के साथ ही मान लिया गया था कि मामले का पटाक्षेप हो गया है।लेकिन आज चौंकाने वाली खबर मिलते ही मामले में नया मोड़ आ गया है।