सारंगढ़। CG NEWS : जिले में लगातार पलायन करने को मजबूर है मजदूर। काम के तलाश के लिए रामेश्वर व रामरतन रात्रे निवासी रिवापार उप तहसील कोसीर थाना जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ का निवासी है तथा दर्जनों परिवार कोसीर थाना का निवासी है। माह नवम्बर 2022 से ईंटा बनाने हेतु औरंगाबाद बिहार ग्राम कस्पा तहसील व थाना रफीगंज जिला औरंगाबाब कमाने खाने गये थे।
रामेश्वर रात्रे
ईटा भट्ठा के मालिक मन्दुर सिंह एवं बल्ला के ईटा भट्ठा तीन स्टार से कमाने गये थे। मजदूरों से ईटा बनवाया जा रहा है। जिसका मजदूरी भुगतान नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण से मजदूर लोगों को खानपीने में परेशानी हो रही है। मजदूरी का मांग करने पर मारपीट करते हैं तथा घर वापस जाने के लिए पैसा का मांग करने पर पैसा नही दे रहे हैं। और घर वापस भी आने नहीं दे रहे हैं। इनके परिजनों को बंधक के रूप में रखा गया है। वही प्रार्थी रामेश्वर रात्रे ने बताया कि मैं भी बंधक था किसी तरह मैं वहा से भाग निकला और यहां आकर गांव वालों को बताया। तभी गाव के पूर्व विधायक कामदा जोल्हे ने सलाह दिया कि जिला कलेक्टर से गुहार लगाने से मेरे परिवार को बंधक से छुड़वा देंगे जिसको लेकर आज मैं जिला कलेक्टर से गुहार लगाया।