ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। INTERESTING NEWS : हमारी धरती पर बहुत सी ऐसी चीज़ें हैं, जिनकी हम कीमत नहीं समझते हैं और वो वक्त के साथ-साथ कम होती जा रही है. इंसान ने जब खुद को चिरागों और मशालों से अपग्रेड करके पावर यानि बिजली तक पहुंचाया तो किसी को भी नहीं पता था कि इसका दुरुपयोग इस तरह से होगा. दुनिया भर में पावर की कमी हो रही है, लेकिन लोग इसका कम इस्तेमाल करने को राज़ी ही नहीं हैं.
लोगों को बिजली का महत्व समझाने और इसे किफायत से इस्तेमाल करना सिखाने के लिए ब्रिटेन में नेशनल ग्रिड की ओर से एक अनोखा ऑफर दिया जा रहा है. अगर यहां के कस्टमर्स घंटे भर अंधेरे में बैठे रहते हैं, तो उन्हें बदले में हज़ारों रुपये इनाम (Cash Prize for Customers Who Sit in the Dark) के तौर पर दिए जाएंगे. ये ऑफर लोगों को डिमांड फ्लेक्सिबिलिटी सर्विस ईवेंट के तहत दिया जा रहा है.
ALSO READ : INTERESTING NEWS : छत्तीसगढ़ की बहू बनी फिरंगी दुल्हन, फिलीपींस की जैझल ने भावेश से रचाई शादी
अंधेरे में बैठने के मिलेंगे पैसे
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल ग्रिड की ओर से एक लाइव ईवेंट का आयोजन किया जा रहा है. Demand Flexibility Service (DFS) नाम के इस ईवेंट में लोगों के लिए स्कीम पेश की गई है कि उन्हें शाम को एक घंटे के लिए बिना बिजली के बैठना होगा, जिसके बदले कस्टमर को £100 यानि 10 हज़ार रुपये दिए जाएंगे. इस ईवेंट में DFS स्कीम के लिए साइन अप करना होगा और फिर लाइव ईवेंट में शाम 5 बजे से 6 बजे तक अंधेरे में बैठना होगा. इस तरह से बिजली बचाने में भी मदद मिलेगी और लोगों को एक मैसेज भी दिया जा सकेगा।