share market : लगातार 2 दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार सोमवार को बढ़त पर बंद हुआ. आज के कारोबार में आईटी, बैंकिंग, ऑटो और फार्मा शेयरों में खरीदारी रही जबकि एफएमसीजी और पीएसई शेयरों में तेजी आई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 319.90 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 60,941.67 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 90.90 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 18,118.55 के स्तर पर बंद हुआ.
आज के कारोबार में HUL, Sun Pharma, Tech Mahindra, Eicher Motors और TCS निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं UltraTech Cement, Grasim Industries, NTPC, JSW Steel और Larsen और Toubro निफ्टी के टॉप लूजर रहे.
शुक्रवार को लाल निशान के साथ बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में, शुक्रवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 236.66 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 60,621.77 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 80.20 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 18027.65 के स्तर पर बंद हुआ था.