जनवरी का महीना अब बस कुछ ही दिन में खत्म होने वाला है. ऐसे में RBI ने फरवरी में पड़ने वाले बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है. फरवरी इकलौता ऐसा महीना है, जिसमें 30 या 31 नहीं केवल 28 दिन होते हैं।
आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, फरवरी में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे।
ये दिन रहेंगे बंद ( close)
5 फरवरी 2023 – रविवार की वजह से पूरे भारत के बैंक बंद रहेंगे
11 फरवरी 2023 – दूसरे शनिवार की वजह से पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे
12 फरवरी 2023 – रविवार की वजह से पूरे भारत के बैंक बंद रहेंगे
15 फरवरी 2023 – Lui-Ngai-Ni की वजह से इंफाल के बैक बंद रहेंगे
18 फरवरी 2023 – महाशिवरात्रि की वजह से अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
19 फरवरी, 2023 – रविवार की वजह से पूरे भारत के बैंक बंद रहेंगे
20 फरवरी, 2023 – स्टेट डे की वजह से आइजॉल में बैंक बंद रहेंगे
21 फरवरी, 2023 – लोसार की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे
25 फरवरी, 2023 – चौथे शनिवार की वजह से पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे
26 फरवरी, 2023 – रविवार की वजह से पूरे भारत के बैंक बंद रहेंगे