पांडुका : CG NEWS : पांडुका के समीप ग्राम रजनकटा में पांच दिवसीय निःशुल्क योग चिकित्सा शिविर का आयोजन आयुर्वेद औषधालय अतरमरा के डॉ संगीता कौशिक के दिशानिर्देश में संपन्न हुआ. जिसमे योग प्रशिक्षक गणेश आजाद जो पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित हैं. योग शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत सरपंच महोदया राजेश्वरी टीपू दिवान के द्वारा आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि के पूजा अर्चना के साथ किया गया. जिसमें सूक्ष्म अभ्यास के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के योग आसन व प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया.
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : CM बघेल कल से दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर, 133 करोड़ के 98 विकास कार्यों की देंगे सौगात
ग्राम रजनकटा के बाद मोहतरा, कुम्हरमरा व कुरूद में पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जाएगा. योग शिविर में आयुर्वेद औषधालय अतरमरा से नोहर यादव और ग्राम के सभी वर्ग के लोग भाग लेकर स्वाथ्य लाभ उठा रहें हैं |