नारायणपुर : CG News : केंद्रीय योजनाओं में फोर्टिफाईड चावल वितरण के लिये जारी कार्य योजना निर्देश में तृतीय चरण में अप्रैल 2023 से जिलो में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जारी अन्त्योदय एवं प्राथमिकता श्रेणी के राशन कार्डाे पर फोर्टिफाईड चावल वितरण की शुरुआत होने जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें : Raipur News : कल मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, नए मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई जाएगी शपथ
छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जारी अन्त्योदय एवं प्राथममिकता, एकलनिराश्रित, निःशक्तजन राशनकार्डाे में (एपीएल राशनकार्ड को छोड़कर) अप्रैल 2023 से फोर्टिफाईड चावल वितरण एवं उपयोग लाभों के संबंध में सूचना सभी राशन कार्ड धारियों को मुनादी एवं समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों में बैनर, पोस्टर प्रदर्शित करने के साथ जानकारी दी जाएगी।
इस संबंध में संबंधितों को माह अप्रैल 2023 से फोर्टिफाईड चावल का जिलें के समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों में हितग्राहियों को वितरण कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।