नई दिल्ली : Delhi NCR Earthquake : दिल्ली NCR में आज दोपहर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. फिलहाल किसी तरह के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी भूकंप के तेज झटकों से लोग सहम गए है. साथ ही रुद्रपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. डर से लोग घरो से बाहर निकल गए. एसएसपी ऑफिस में पुलिसकर्मी भी ऑफिस से बाहर निकल गए. राज्य के रामनगर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये भूकंप के झटके 2 बजकर 29 मिनट पर लगे.
इन्हें भी पढ़ें : Earthquake : भूकंप के झटकों से हिली हिमाचल की धरती, जानें कितनी रही तीव्रता
Earthquake : यहाँ भी महसूस खूब भूकंप के झटके
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार नेपाल में आज दोपहर 2:28 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूंकप का केंद्र नेपाल-चीन बॉर्डर के पास बिछिया नामक जगह पर था. जो नेपाल का सुदूर पश्चिमी प्रांत है. नेपाल में आए इस भूकंप के झटके यूपी की राजधानी लखनऊ में भी महसूस किए गए. दोपहर करीब ढाई बजे नेपाल से लेकर दिल्ली और यूपी में कई जगहों पर भूकंप के तेज झटके लोगों ने महसूस किए. भूकंप के ये झटके लगभग 10-15 सेकंड तक रहे. जिसके कारण कई लोग दहशत में अपने घरों और ऑफिसों से बाहर निकल आए.
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस होने के कुछ सेकंड बाद छत के पंखे और दूसरे घरेलू सामानों के हिलते हुए वीडियो पोस्ट किए. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और पिथौरागढ़ समेत अन्य जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, अभी तक कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.