रायपुर। Gold–Silver Price : सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. आप भी सोना खरीदने का सोच रहे है। तो जान लीजिए इससे सम्बंधित सारी जानकारियां। पिछले कुछ दिनों से बाजार में सोने और चांदी में लगातार उछाल आ रहा था. उसके बाद बीते रोज यानी 23 जनवरी को भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ. अब एक बार फिर बाजार में दम दिखा और सोना महंगा हो गया. वहीं चांदी के दाम भी बढ़ गए हैं. अगर आप आज खरीदी का प्लान कर रहे हैं तो बैंक बाजार डाट कॉम के अनुसार जानें आज किसमूल्य में बिकेगा सोना और चांदी।
इन्हें भी पढ़े-Gold Price Today : सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर, जानें कहां तक पहुंचा आज सोने का भाव?
सोने के दाम बढ़े-
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले आज 80 रुपये महंगा बिकेगा. कुछ इस तरह रहेंगे रेट है-
– 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,328 रुपये
– 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 42,624 रुपये
– 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,594 रुपये
– 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 44,752 रुपये
चांदी हुई महंगी-
चांदी के रेट की बात करें तो इसमें भी 400 रुपये की तेजी आई है. आज बाजार में कुछ इस तरह रहेंगे चांदी के भाव-
आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74.7 रुपये है
आज 1 किलो चांदी की कीमत 74,700 रुपये है
भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चर्ज लगाकर बेचता है।