गरियाबंद – नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में डामरीकृत की सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। डामरीकृत सड़के बनने से लोगो को धूल से राहत मिलेगी वही आवाजाही भी सुलभ और आरामदायक होगी। इसके अलावा सड़क अतिक्रमण भी रोक लगेगी। जानकारी के मुताबिक़ अब तक नगर के शिव मंदिर से शीतला मंदिर मार्ग, बजरंग चौक से यादवपारा, सब्जी मार्केट, सुभाष चौक क्षेत्र में सड़क डामरीकरण का काम पूरा हो चुका है, वर्तमान में बस स्टैंड में सड़क डामरीकरण का कार्य जारी है। इसके बाद नगर के अन्य वार्डो में निर्माण काम प्रस्तावित है। मंगलवार को कलेक्टर प्रभात मलिक ने भी बस स्टैंड में हो रहे सड़क डामरीकरण के कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधितो आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इधर, विभिन्न वार्डो में डामरीकृत होने से सड़के नई दिखाई देने साथ ही चौड़ी भी नजर आ रही है। इससे नगरवासी भी काफी खुश है, उनका कहना है कि डामरीकरण होने से सड़क साफ नजर आ रही है, आवाजाही में भी आसानी होगी। सड़क किनारे चलने में भी सहूलियत होगी।
मेरा सपना स्वच्छ गरियाबंद धूल मुक्त गरियाबंद- शहर को स्वच्छ रखना हमारी ज़िम्मेदारी- गफ़्फ़ू मेमन
डामरीकरण से मेंन रोड और चौक चौराहे में धूल से आमजनता को मुक्ति मिल रही है वही मुहल्लों में भी इसका असर देखा जा रहा है डामरीकरण से जहां बारिश में होने वाले जमा पानी से राहत मिलेगी वही गर्मी के मौसम में धूल से मुक्ति ,शहर अपना है और इसे स्वच्छ रखने की जवाबदारी हम सभी की है कैसे हम अपने शहर को खूबसूरत और स्वच्छ- हरा भरा बना सकते है मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ इस मुहिम में आप सभी मेरा साथ दे अपने आस पास स्वच्छ रखें और औरों को भी इस बात के लिए जागरूक करे
इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन ने बताया कि नगर के सभी वार्डों में डाबरी की सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, ये सड़के उच्च गुणवत्ता वाली बनाई जा रही है, ताकि आगामी चार पांच वर्ष तक मजबूती से टिकी रही। उन्होंने कहा कि डामरीकृत सड़क होने से लोगों को धूल से राहत मिलेगी। सड़को की सफाई भी आसानी से होगी।