BBC Documentary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर बनी डाक्यूमेंट्री को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इसकी स्क्रीनिंग को लेकर मंगलवार शाम को जेएनयू में बवाल हुआ था। आज जामिया मिलिया विवि में फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर माहौल गर्म हो गया। पुलिस ने चार छात्रों को अरेस्ट भी किया।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि बिना अनुमति के परिसर में छात्रों को किसी भी फिल्म की स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी। संगठनों को शांतिपूर्ण शैक्षणिक माहौल को नष्ट करने से रोकने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं।
डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर बवाल
मंगलवार जेएनयू में आयोजन किया गया था। इस दौरान बिजली काट दी गई और इंटरनेट भी बंद कर दिया, जिसके बाद यूनिवर्सिटी में छात्रों ने खूब हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोबाइल फ़ोन पर डॉक्यूमेंट्री देखते समय उन पर हमला किया गया। छात्रों का आरोप है कि ये हमला एबीवीपी के छात्रों ने किया है। यूनिवर्सिटी में इंकलाब जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए