नई दिल्ली : IND vs NZ T20 : टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. वहीं अब दोनों टीम को टी20 सीरीज भी खेलना है. टी20 के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आई है. टीम के विस्फोटक ओपनर कलाई की चोट की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबलों से बाहर हो सकता है.
इन्हें भी पढ़ें : Ind vs Nz 3rd ODI : टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया, रैंकिंग में हासिल किया पहला स्थान
इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत हासिल की और उसके कुछ घंटे बाद ही टीम के ओपनर बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) की चोटिल होने की खबर सामने आई. विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद चयनकर्ताओं ने उनको टीम में जगह दी थी अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उनका खेलना मुश्किल है. सीरीज में टीम इंडिया में ओपनर के तौर पर शुभमन गिल, ईशान किशन और पृथ्वी शॉ टीम में शामिल हैं.
BCCI अधिकारी ने InsideSport से बात करते हुए कहा, “हां, ऋतुराज कलाई की चोट की वजह से NCA (नेशनल क्रिकेट अकादमी) में हैं. हमें अब तक इस बात का पता नहीं है कि उनका चोट कितनी गंभीर है लेकिन जैसा कि सभी जानते हैं कि सीरीज में फिलहाल ज्यादा वक्त नहीं बचा है तो उनका समय पर फिट हो पाना मुश्किल ही लग रहा है. उनको स्कैन से गुजरना होगा और एक बार जब रिपोर्ट आ जाएगी तभी हमें कुछ पता चलेगा. हमारे पास टीम में इस वक्त तो 4 से 5 ओपनर मौजूद हैं लेकिन यह सबकुछ चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है कि वो उनकी जगह पर किसी का नाम देते हैं या नहीं.”
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को रांची में खेला जाना है. दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ में खेला जाएगा तो वहीं आखिरी टी20 मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाना है.