गरियाबंद- पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के निर्देशन पर अति ० पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना फिंगेश्वर क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब/जुआ/सत्ता पर कार्यवाही करने के निर्देश पर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन राजपुत को मुखबीर से सूचना मिला की एक व्यक्ति अपने टाटा छोटा हाथी वाहन सीजी 04 एम जे 9865 में अवैध रूप से शराब रखकर परिवहन कर रहा है की सूचना पर ग्राम बोरसी चौक में घेराबंदी कर वाहन रोककर चालक से पूछताछ किया जो अपना नाम खेमराज सिन्हा पिता खेलु राम सिंहा उम्र 37 वर्ष साकिन सेन्दर थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद का होना बताया उक्त व्यक्ति के टाटा एस वाहन क्रमांक सीजी 04 एमजे 9865 का तलाशी लेने पर एक पीले रंग के प्लास्टिक बोरी में 80 पौवा प्लेन प्रत्येक में 180ml भरा हुआ कुल 14.400 बल्क लीटर कीमती 6400 रुपिये व सफेद रंग की टाटा एस वाहन क्रमांक सीजी 04 एमजे 9865 कीमती करीबन 150000 रुपए जुमला कीमती 156400 रुपए को आरोपी से बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया गया है आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का होने से अपराध कमांक 23/2023 धारा 34(2) छ.ग. आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन राजपुत , सउनि द्वारिका देशलाहारे प्रहलाद ठाकुर आरक्षक कृतेश प्रजापति , लक्ष्मीकांत साहू , सैनिक यशवंत पटेल का सराहनीय योगदान रहा ।