रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आश्वासन मिलने के बाद मंगलवार को जूनियर डाक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म कर दी है।
जूनियर डाक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. प्रेम चौधरी ने कहा कि बुधवार से सभी जूनियर डाक्टर अध्ययन और चिकित्सा सेवाओं में लौट जाएंगे।
बता दें कि शिष्यवृत्ति बढ़ाने की मांग को लेकर रायपुर मेडिकल कालेज के 650 समेत प्रदेश के 10 मेडिकल कालेजों के 3,000 जूनियर डाक्टर 19 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे।
शासन जल्द ही उनकी शिष्यवृत्ति बढ़ाएगा
पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज में हड़ताल कर रहे जूनियर डाक्टरों के पास प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, सचिव अजय साहू और प्रदेश कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डा. राकेश गुप्ता पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री की तरफ से मांगों पर सहमति देने की बात कही। उन्होंने आश्वस्त किया कि शासन जल्द ही उनकी शिष्यवृत्ति बढ़ाएगा। इसके बाद शाम को हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया।