भारत का पहला इंट्रानेजल COVID-19 वैक्सीन iNCOVACC, जिसे स्वदेशी वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक द्वारा विकसित किया गया है, आज लॉन्च किया जाएगा।
Read more : POLITICAL NEWS : सीएम भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी बड़ी सौगात
केंद्र ने 18 साल से ऊपर के वयस्कों के लिए नेज़ल कोविड वैक्सीन को पहले ही मंज़ूरी दे दी है और इसका इस्तेमाल हेट्रोलॉगस बूस्टर खुराक के रूप में भी किया जाएगा।
नाक के टीके को विषम बूस्टर( booster) खुराक के रूप में ले
इसका मतलब है कि जिन लोगों ने कोविशिल्ड और कोवाक्सिन लिया है, वे नाक के टीके को विषम बूस्टर खुराक के रूप में ले सकते हैं।
Cowin पोर्टल से ही बुकिंग( booking) होगी
दिसंबर में भारत बायोटेक ने घोषणा की थी कि यह वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में 325 रुपए में लगवाई जा सकेगी। वहीं प्राइवेट अस्पतालों में इसके लिए 800 रुपए चुकाने होंगे। इस वैक्सीन के लिए Cowin पोर्टल से ही बुकिंग होगी।।
23 दिसंबर को इस वैक्सीन( vaccine) की मंजूरी दी
कोवैक्सिन बनाने वाली हैदराबाद की भारत बायोटेक ने इसे वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन (WUSM) के साथ मिलकर बनाया है। नाक से ली जाने वाली इस वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर लगाया जा सकेगा। भारत सरकार ने 23 दिसंबर को इस वैक्सीन की मंजूरी दी थी।