रायपुर। RAIPUR NEWS : यूनियन क्लब रायपुर में अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा ने 74 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के दौरान सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे, तिरंगा वंदन कर अध्यक्ष होरा ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद अपने सम्बोधन के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि यूनियन क्लब की अलग पहचान है, यह क्लब देश विदेश में अपने खेल गतिविधियों के लिए जाना जाता है। यहाँ पर टेनिस, बैडमिंटन के राष्ट्रीय और अंतर्राष्टीय स्पर्धा आयोजित होती है। इसमें सभी का योगदान रहता है। इस मौके पर सभी सदस्यों सहित प्रदेशवासियो को बधाई।
क्लब के सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि क्लब की आज जो भी पहचान है वह केवल अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा के कार्यों की बदौलत है। उन्होंने महासचिव रहते हुए टेनिस और बैडमिंटन के कई ऐसे प्रतियोगिताओं के आयोजन में अपनी अहम् भूमिका निभाई है, जो हर किसी के लिए सम्भव नहीं है। अब अध्यक्ष बनने के बाद क्लब एक नया मुकाम तय कर रहा है, आगामी दिनों में श्री होरा के मार्गदर्शन में कई ऐसे कार्य होंगे जो सभी सदस्यों के लिए अनुकरणीय है।
गौरतलब है कि गुरुचरण सिंह होरा के दिशा निर्देश में क्लब में समर कैम्प का आयोजन किया गया, जिसके पुरस्कार वितरण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए, इसके साथ गोंडवाना कप का आयोजन किया गया था, जिसकी शुरुआत राज्यपाल अनुसुईया उईके द्वारा की गई थी, इसके आलावा कई ऐसी स्पर्धाए आयोजित हुए जो सबके लिए यादगार क्षण रहा।