सक्ती। CG NEWS : पुलिस को चोर गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है, दरअसल प्रार्थी दिनेश अग्रवाल निवासी सक्ती ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर सोना चांदी के जेवरात कीमती 445000रू. तथा नगदी रकम 500000 रू. कुल कीमती 945000 रू के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराइ थी। जिसके बाद पुलिस ने विशेष टीम का गठन सरगर्मी से आरोपियों की तलाश कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि चांपा में सुमन लाज में तीन संदिग्ध व्यक्ति ठहरे हुए हैं। इस पर टीम द्वारा पूछताछ करने पर सक्ती में चोरी करना स्वीकार किया। वे चांपा में भी चोरी करने के फिराक में थे। तीनों चोरों को हिरासत में लेकर उनके निशानदेही पर रायगढ से प्रार्थी दिनेश अग्रवाल के घर में चोरी किए गए जेवरात तथा नगद रकम जप्त किया गया। तीनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
आरोपियों के नाम-
1. मोहम्मद दुलाल शेख पिता मोहम्मद वाहेद शेख उम्र 38 साल निवासी गोयेशपुर थाना इंग्लिसबाजार जिला माल्दा पश्चिम बंगाल।
2. मोहम्मद जुवेल शेख पिता मोहम्मद इदरिस शेख पिता मोहम्मद इदरिस शेख उम्र 28 साल निवासी गोयेशपुर थाना इंग्लिसबाजार जिला माल्दा पश्चिम बंगाल।
3. मोहम्मद शफीक शेख पिता मोहम्मद इदरिस उम्र 32 साल निवासी गोयेशपुर थाना इंग्लिसबाजार जिला माल्दा पश्चिम बंगाल।
इन आरोपीयों से 09 तोला सोना किमती 377282 रू, 88 तोला चांदी किमती 46289 रू नगदी रकम 50661 रू तथा आरोपीयों द्वारा अवसर अली मिया को ग्राहक सेवा केन्द्र से 05 बार ट्रांजेक्सन किया गया 236996 रू कुल 701228 रू. जप्त किया गया। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त ताला तोडने के औजार दो सलाईपाना तथा दो पेचकस जप्त किया गया।